अगर आपके पास हैं एक एकड़ जमीन तो आपको नौकरी की जरुरत नही #सहजन_की_खेती कर हर साल कमाईये ढ़ाई लाख रुपये

 सेंजन, मुनगा या सहजन आदि नामों से जाना जाने वाला सहजन औषधीय गुणों से भरपूर है।आपको जानकर हैरानी होगी की इसके अलग-अलग हिस्सों में 300 से अधिक रोगों के रोकथाम के गुण होते हैं । इस सुपर फुड में 92 तरह के मल्टीविटामिन्स, 46 तरह के एंटी आक्सीडेंट गुण, 36 तरह के दर्द निवारक और 18 तरह के एमिनो एसिड मिलते हैं।सहजन के पेड़ के हर भाग की अपनी उपयोगिता हैं।अतं आप ईसकी व्यसायिक खेती कर सलाना लाखो कमा सकते हैं। इसकी खेती में पानी की बहुत जरूरत नहीं होती और रखरखाव भी कम करना पड़ता है।  सहजन की खेती काफी आसान पड़ती है और आप बड़े पैमाने नहीं करना चाहते तो अपनी सामान्‍य फसल के साथ भी इसकी खेती कर सकते हैं।


यह सूखी बलुई या चिकनी बलुई मिट्टी में अच्छी तरह बढ़ता है। पहले साल के बाद साल में दो बार उत्‍पादन होता है और आमतौर पर एक पेड़ 10 साल तक अच्‍छा उत्‍पादन करता है। एक एकड़ में करीब 1500 पौधे लग सकते हैं।

 सहजन के पेड़ मोटे तौर पर 12 महीने में उत्‍पादन देते हैं। पेड़ अगर अच्‍छी तरह से बढ़े हैं तो 8 महीने में ही तैयार हो जाते हैं। कुल उत्‍पादन 3000 कि‍लो तक हो जाता है। सहजन का फुटकर रेट आमतौर पर 40 से 50 रहता है। थोक में इसका रेट 25 रुपए के आसपास होता है।