कीटनाशक का गोरखधंधा !

बार-बार पढ़िए, सबको बताइए!

कंपनी जब कीटनाशक बाजार में लाती है तो जो वैज्ञानिक कीटनाशक बनाता है, वह कहता है कि बीस एम एल प्रति पंप फसल पर स्प्रे करेंगे तो कीट कॉट्रोल हो जाएगी। 

कंपनी प्रतिनिधि अपना टार्गेट पूरा करने के लिए दुकानदार को कहता है कि किसान यदि तीस एम एल प्रति पंप अपनी फसल पर स्प्रे करेंगे तो कीट कंट्रोल हो जाएगी। साथ ही यह भी कहता है कि यदि आप एक हजार लीटर बेच देते हैं तो आप पति-पत्नी दोनों को कंपनी की ओर से विदेश यात्रा का पैकेज मिलेगा।

दुकानदार को अपनी पत्नी को विदेश घुमाने के लिए एक हजार लीटर कीटनाशक बेचना है, अतः वह किसान को कहता है कि चालीस एम एल प्रति पंप अपनी फसल पर स्प्रे करेंगे तो कीट कंट्रोल हो जाएगी।

किसान कीटनाशक लाता है और अपनी डेढ़ अक्कल लगाते हुए नौकर से कहता है कि "दुकानदार ने तो एक टंकी में चालीस एम एल डोज डालने को कहा है पर इते कम मे ससुरा। भयंकर किड़ा सब मरेगा?
60 एम एल छिटो।

फिर... इधर वही जहरीली सब्जी किसान, दुकानदार और कंपनी प्रतिनिधि अपने बच्चों को खिला रहे होते हैं। और उधर वैज्ञानिक तथा कंपनी मालीक अपने बगीचे या फार्म हाउस में अपने बच्चों के लिये जैविक सब्जी तैयार करवा रहे होते हैं।